मेरे राम की जय जय कार है

हिन्दुस्तान में राम प्रभु की सब से बड़ी सरकार है,
पूरब पश्चिम उतर दक्षिण गूंजे यही जैकार है,
मेरे राम की जय जय कार है,

गांव गांव और शहर शहर गूंजे इक ही नारा है,
हम बंदे है भारत माँ के हिंदुस्तान हमारा है,
स्वर्ग से बढ़ कर मेरे लिए तो राम का ही दरबार है,
मेरे राम की जय जय कार है,

श्री राम के दीवाने हम हम भगवा लहराए गे,
याहा राम ने जन्म लिया है मंदिर वही बनायेगे,
अलख जगाये राम नाम की सब की यही ललकार है ,
मेरे राम की जय जय कार है,

इस दुनिया में राम से बढ़ कर और न कोई दूजा है,
बड़े बड़े नामी और ग्यानी करते राम की पूजा है,
अभिषेक भगवा ोड के तन पे करता यही पुकार है,
मेरे राम की जय जय कार है,
श्रेणी
download bhajan lyrics (515 downloads)