रण चली रे भवानी

लप लप जीब निकाली रण चली भवानी,
चली रे भवानी रण चली रे भवानी,
मुंडुल मालाधारी रण चली रे भवानी,
लप लप जीब निकाली रण चली रे भवानी....

माथे पे मुकुट कान में बाली...-2
मुंडुल मालाधारी रण चली रे भवानी,
लप लप जीब निकाली रण चली रे भवानी....

दानव मारन चली रे भवानी...-2
लेकर फरसाधारी रण चली रे भवानी,
लप लप जीब निकाली रण चली रे भवानी.....

बड़ी बड़ी मैया ने आँखे निकाली,
प्यारी प्यारी मैया ने आँखे निकाली,
आज भई मतवाली रण चली रे भवानी,
लप लप जीब निकाली रण चली रे भवानी....

लाल तुमारा अर्जी करे है...-2
मैया रक्षा करो हमारी रण चली रे भवानी,
लप लप जीब निकाली रण चली रे भवानी...

दानव मार दिए मैया ने...-2
भरलय कुण्डा खाली रण चली रे भवानी,
लप लप जीब निकाली रण चली रे भवानी.....

पहाड़ो वाली मैया रणत भवानी,
शेरोवाली मैया रणत भवानी,
मैया लेकर खप्पर भारी रण चली रे भवानी,
लप लप जीब निकाली रण चली रे भवानी.....
download bhajan lyrics (126 downloads)